• Tue. Dec 24th, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

118 संक्रमितों के साथ कोरबा जिले में फिर कोरोना विस्फोट, ग्राम उमरेली में एक साथ मिले 15 मरीज, एसबीआई लाइफ, एनकेएच से भी संक्रमित मिले

ByMedia Session

Sep 16, 2020

कोरबा। बुधवार को भी कोरबा जिले में कोरोना का विस्फोट हुआ। शाम तक मिली रिपोर्ट में जहां 13 संक्रमित मिले थे वहीं देर रात जारी एक और मेडिकल रिपोर्ट में यह संख्या बढ़कर 118 पहुंच गई। आरटी पीसीआर व रैपिड एंटीजन टेस्ट में 118 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। करतला विकासखंड के ग्राम उमरेली में 6 व 9 वर्ष के बच्चों सहित एक ही परिवार के 5 सदस्य, एक अन्य परिवार से 4सदस्य व अलग-अलग परिवार से 6 और लोग संक्रमित पाए गए हैं। एसबीआई लाइफ के 5 कर्मचारी, न्यू कोरबा हॉस्पिटल के 7 स्टाफ,एसीबी कॉलोनी चाकाबूड़ा से 4 साल के बच्चे सहित 3 लोग संक्रमित मिले हैं। बाल्को क्षेत्र में भी कोरोना का विस्तार हुआ है। बाल्को की कॉलोनियों के अलावा नेहरू नगर, परसाभाठा, बेलगरी बस्ती, सिविक सेंटर, चेकपोस्ट, रूमगढा से भी नए मरीज सामने आए हैं। रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा के दो और स्टाफ पॉजिटिव मिले हैं। बुधवारी बस्ती और बाजार क्षेत्र में निवासरत लोगों में भी कोरोना बढ़ा है।इनके अलावा पाली क्षेत्र के पाली ग्राम दमिया, नोनबिर्रा, मुनगाडीह करतला के ढोड़ातराई, बांकीमोंगरा के मड़वाढोड़ा में एक चिकित्सक, डीडीएम रोड कोरबा, चारपारा कोहड़िया, पथरी पारा, भैंसमा, राताखार, बुधवारी बस्ती, बुधवारी बाजार, शारदा विहार, 15 ब्लॉक टीपी नगर, झरना पारा 15 ब्लॉक, कैलाश विहार दर्री, सीपीएस स्कूल झाबर, पोड़ी उपरोड़ा, घुड़देवा बांकी, नयापारा कोरबा, शांति विहार, सुभाष ब्लॉक, आरपी नगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता, खरमोरा, कटघोरा वार्ड 5, ग्राम कसरेंगा, सेंद्रीपाली, रोगदा करतला, विकास नगर कुसमुंडा, नूरी मस्जिद काशी नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी खरमोरा, माइनिंग कॉलोनी गेवरा, ईपीएस माइन्स कॉलोनी गेवरा, कृष्णा नगर एसईसीएल,रिसदा वार्ड 37, सुतर्रा, ग्राम बनखेता चाकाबूड़ा व मेन रोड कोरबा से नए संक्रमित मिले हैं। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री मालूम करने के साथ ही इनमें संक्रमण के लक्षण के अनुसार होम आइसोलेशन पर रखने अथवा कोविड अस्पताल में भर्ती करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *