श्रमिक युनियनों में भारत एल्युमिनियम कंपनी लि.वेदॉता से बहुजन एम्प्लाईज फेडरेशन नाम की नई श्रमिक युनियन की शुरूवात की जा रही है।आज दिनॉक 16 सितंबर को मूलनिवासी मुक्ति मोर्चा के कार्यालय में फेडरेशन के प्रदेश प्रभारी एवं मोर्चा के अध्यक्ष गोपाल रिषिकर भारती की मुख्य उपस्थिति एवं युवा नेता विरेन्द्र नवरत्न की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक में इस निर्णय की घोषणा की गई है।
यह युनियन है तो पुरानी किन्तु छत्तीसगढ़ के लिए नई है।युनियन में प्रदेश स्तर पर क्रॉति कुमार साव उपाध्यक्ष ,हीरालाल मल्होत्रा बौद्ध को महासचिव ,दिग्विजय कुमार रात्रे ,दिनेश टंडन को प्रदेश कार्यकारी सदस्य बनाया गया है।साथ ही जिला स्तर पर अनेको पद श्रमिक साथियों को सौपे गये है।लॉक डाऊन के कारण बहुत कम लोगों को ही बुलाया गया किन्तु मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि ट्रेड युनियन के इतिहास में आने वाले समय में हम सबसे बड़ी और बेहतर युनियन साबित होंगे। हम देश में विषमता, शोषण ,अन्याय और निजिकरण के खिलाफ ससक्त संगठन का निर्माण करने का आव्हान कर रहे हैं। उद्योगों में भी जाति ,धर्म के आधार पर बने समाज के सभी वर्गों को ठेके,नौकरी तथा प्रबंध में न्यायसंगत हिस्सेदारी विशेष रूप से भुविस्थापितो और स्थानीय लोगों के प्रथम हितो को देखते हुए।