कोरबा / इलेक्ट्रानिक सामानों के कारोबार से जुड़े एक व्यवसायी से सामानों की खरीदी करने के बाद व कुछ रुपए नगद लेने के पश्चात इसकी अदायगी नहीं की जा रही है। भुगतान हेतु दिया गया चेक बाउंस हो जाने के बाद व्यवसायी ने पुलिस की शरण ली है।
इस संबंध में सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर जमनीपाली दरी वार्ड 51 के निवासी एवं मेसर्स शांति इंटरप्राइजेस के संचालक दिवाकर विश्वास पिता स्व. महानंद विश्वास 49 वर्ष के द्वारा रामसागरपारा वार्ड 1 निवासी गोपाल प्रसाद गोयल पिता केवलराम गोयल के विरूद्ध शिकायत की गई है। आरोप है कि गोपाल के द्वारा उसके दुकान से ब्रांडेड कंपनियों के इलेक्ट्रानिक सामानों की खरीदारी 30 जनवरी 2023 से 3 फरवरी के मध्य की गई जिसकी कुल कीमत 1 लाख 74 हजार 900 रुपए है। इसके एवज में कुल 32 हजार रुपए का नगद भुगतान गोपाल ने किया।
व्यवसाय हेतु रकम की आवश्यकता के लिए मांगे जाने मार्च पर 4 फरवरी को फोन पे के जरिए 3 बार कुल 19 हजार रुपए गोपाल के खाता में स्थानांतरित किया गया। सामानों और नगदी के एवज में 1 लाख 42 हजार 900 रुपए भुगतान हेतु गोपाल ने इंडियन ओवरसीज बैंक कोरबा शाखा का 3 एकाउंट पेयी हस्ताक्षरयुक्त 3 चेक प्रदान किया। चेक में मौजूद तारीख पर इसे बैंक में जमा किया गया जो पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण बाउंस हो गया। इस बारे में गोपाल को बताए जाने पर माफी मांगते हुए फिर से चेक लगाने के लिए कहा जो 20 फरवरी को बाउंस हो गया। इसके बाद से गोपाल ने बातचीत करना बंद कर दिया है व मोबाइल भी बंद कर दिया है।
इस तरह शेष राशि 1 लाख 42 हजार 900 रुपए एवं बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए दिए गए 19 हजार रुपए कुल रकम 1 लाख 61 हजार 900 रुपए को छल करते हुए हड़प लेने पर अपराध दर्ज करते हुए रुपए वापस दिलाने का आग्रह पीड़ित दिवाकर विश्वास द्वारा किया गया है।