• Tue. Apr 1st, 2025 4:19:35 AM

mediasession24.in

The Voice of People

बाजार में 200 रु. किलो बोहार भाजी का भाव, कुछ मिनटों में ही लोगों ने खरीदी कर ली

ByMedia Session

Feb 28, 2023

राजनांदगांव / सब्जी बाजार में मौसमी बोहार भाजी 200 रुपए किलो के भाव में बिकी। मंगलवार को अलसुबह जैसे ही बाजार में बोहार भाजी की खेप पहुंची, कुछ मिनटों में ही लोगों ने खरीदी कर ली। बोहार भाजी की आवक जंगली क्षेत्र से होती है। लिहाजा दूर-दराज से लोग बाजार में भाजी बेचने पहुंचते हैं। बोहार भाजी की आवक कुछ दिनों के लिए ही होती है। गर्मी की शुरूआत में भाजी की पैदावार होती है। बाजार में इसके खरीददारों की कमी नहीं है। बोहार भाजी को खाने के पीछे स्वस्थ सेहत भी एक वजह है।

बताया जाता है कि बोहार भाजी के खाने से पाचन की समस्या दुरूस्त होती है। वहीं दूसरे रूप से यह भाजी दवाई के रूप में काम करती है। यही कारण है कि आम और खास वर्ग इस भाजी का स्वाद चखने के इंतजार में रहते हैं। भाजी के बेभाव मोल होने के बावजूद लोग खरीदी से पीछे नहीं हटते। आज बोहार भाजी को खरीदने के लिए लोगों ने 200 रुपए के भाव को दरकिनार किया। घरों में बोहार भाजी बनाने के लिए गृहणियां भी उत्सुक रहती है। बहरहाल अगले कुछ दिनों तक बोहार भाजी की आवक रहेगी। इसके बाद बाजार से यह भाजी गायब हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *