• Thu. Nov 21st, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

विधायक सहेन्द्र सिंह रमाला के पिता की पुण्यतिथि पर उमड़ा जन सैलाब

ByMedia Session

Feb 26, 2023
  • बाबा श्याम सिंह जैसी महान शख्सियत सदियों में कभी-कभार ही जन्म लेती है – साहब सिंह, पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार

बागपत/उत्तर प्रदेश/ से विवेक जैन की रिपोर्ट …

छपरौली विधान सभा जनपद बागपत के पूर्व विधायक सहेन्द्र सिंह रमाला के पिता व प्रसिद्ध समाजसेवी बाबा श्याम सिंह की पुण्यतिथि पर उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में हजारों लोगों ने शिरकत की और बाबा श्याम सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किये। बाबा श्याम सिंह की पुण्यतिथि पर यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें सैंकड़ों लोगों ने हवनकुंड़ में आहुतिया डाली और दिव्गंत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर पंड़ितों, साधु व संतों द्वारा शांति पाठ व उसके बाद श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजली सभा में अनेकों वक्ताओं द्वारा बाबा श्याम सिंह के महान व्यक्तित्व और समाजसेवी कार्यों पर प्रकाश डाला गया। उपस्थित लोगों ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किये और मौन रखा। प्रसिद्ध किसान नेता और जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए तत्पर रहने वाले पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार चौधरी साहब सिंह ने कहा कि बाबा श्याम सिंह जैसी महान शख्सियत सदियों में कभी कभार ही जन्म लेती है। कहा कि आने वाली पीढ़ियों को बाबा श्याम सिंह के महान जीवन से प्रेरणा लेकर उनके दिखाये नेकी के मार्ग पर चलना चाहिए। जिला जाट सभा बागपत के महासचिव एड़वोकेट गजेन्द्र सिंह हेवा ने कहा कि बाबा श्याम सिंह की मधुर स्मृति, स्नेह, आदर्श, मार्गदर्शन और आर्शीवाद हमेशा हमारे लिये प्रेरणादायक रहेंगे। इसके उपरान्त आयोजित विशाल भंडारे में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर भाकियू नेता नरेश टिकैत, कैप्टन अभिमन्यु, जनता वैदिक डिग्री कॉलेज बड़ौत के प्राचार्य व जिला पंचायत सदस्य जयकुमार, जिला जाट सभा बागपत के अध्यक्ष देवेन्द्र धामा, पूर्व महासचिव मास्टर नगेन्द्र सिंह, शीशपाल सिंह, जिला जाट सभा महिला विंग की जिलाध्यक्ष अंजु खोखर, भाजपा नेता प्रवीण तोमर सिरसली, पर्यावरणविद् सुरेन्द्र सिंह तुगाना, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन बागपत, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, फेरू सिंह, डॉ कृष्णपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, यतेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह, विनीत सिंह, विराट सिंह, गौरव सिंह, भविष्य सिंह, रूद्रांश सिंह, वैराजवीर सिंह, लोनी के पूर्व चैयरमेन मनोज धामा सहित राजनैतिक, धार्मिक, शैक्षिक, सामाजिक आदि विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी सैंकड़ों जानी-मानी हस्तियां और हजारों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *