
तिल्दा/नेवरा/ भूमाफिया को प्रशासन का भय नहीं है बाकायदा अवैध प्लाटिंग करने वाले अपना नाम और मोबाइल नंबर दीवालो में लिखा करके रखा है ।
तिल्दा नेवरा छेत्र में भूमाफियाओं ने जिस तरह से घास जमीन ,सरकारी जमीन ,और नजूल की भूमि पर कब्जा करने दिन रात एक किए हुए हैं। भू माफिया लगातार आस पास के गांव सासाहोली ,कोहका ,तुलसी ,बहेसर ,कोटा,बिलाड़ी में बेश कीमती जमीनों में अपनी पैनी नजरे गड़ाये बैठे है ।
अवैध प्लाटिंग का धंधा जोरों से चल रहा है और शासन को करोड़ो का चुना लगाया जा रहा है । अभी ताजा मामला तुलसी के वार्ड क्रमांक एक श्री बालाजी मंदिर के पीछे का है जहा पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध प्लाटिंग कर भूमि में कुछ छूटभईया नेताओं के दम पर बेचने का काम कर रहे है आई -टी -आई.जाने वाले मार्ग पर ,वृन्दावन कालोनी के सामने ,साई धाम रोड पर इस तरह के काम जारी है । ग्राम पंचायत बहेसर में सड़क के किनारे 4 से पांच एकड़ जमीन में अवैध प्लाटिंग का कार्य जोरो पर है क्षेत्र के पत्रकारों द्वारा इस मामले की शिकायत जल्द ही कलेक्टर रायपुर ,एस डी एम ,तहसीलदार और नायब तहसीलदार और रेरा से करने की तैयारी की जा रही है । बहुत जल्द ही भूमाफिया सलाखों के पीछे होंगे