• Tue. Dec 24th, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

छत्तीसगढ़ में कोरोना ने सारे रिकार्ड तोड़े, सरकार मेडिकल इमर्जन्सी घोषित करके टोटल लॉक डाउन करे- अमित

ByMedia Session

Sep 16, 2020

रायपुर। जनता कांग्रेस जोगी के अध्यक्ष अमित जोगी ने आज कोरोना मसले पर भूपेश बघेल सरकार पर जोरदार हमला किया है उन्होंने कई सवाल पूछे हैं और कई सत्य उद्घाटित करते हुए कहा है कि कोरोनाकैपिटलरायपुर में #Covid_19 की R_O मतलब बेसिक रिप्रोडक्टिव रेट मात्र 7 दिनों में 0.7 से 7 पार कर चुकी है जो अपने आप में वर्ल्ड रिकार्ड है।R ये बताता है कि संक्रमण कितनी गति से फैल रहा है।R=7 का मतलब एक संक्रमित व्यक्ति 7 लोगों को संक्रमित कर रहा है जबकि महामारी के चरम में भी इटली के लोमबारडी और अमरीका में न्यू यॉर्क में R=5.6 से ज़्यादा नहीं बड़ा था।ऐसे में छत्तीसगढ़ में अगले 30 दिनों में 1-2 लाख लोग गम्भीर रूप से संक्रमित हो सकते हैं जबकि प्रदेश में उपचार क्षमता इसकी 5% भी नहीं है।ये @INCChhattisgarh सरकार के #13_कोरोनावॉरीअर्ज़ और @BJP4India की केंद्र सरकार दोनों की विफलता का अब तक का सबसे बड़ा प्रमाण है।राजनीति अपनी जगह है लेकिन छत्तीसगढ़ और @RaipurDist में महामारी को रोकने के लिए #मेडिकलइमर्जन्सी घोषित करके #टोटल_लॉक्डाउन करने के अलावा @bhupeshbaghel सरकार के पास अब दूसरा रास्ता नहीं बचा है।#StayHome
https://twitter.com/amitjogi/status/1306085922333753344?s=21

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *