• Wed. Dec 4th, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

वर्तमान सरकार लगातार जनविरोधी कदम उठा रही है, पवन कुमार वर्मा

ByMedia Session

Feb 2, 2023

कोरबा / कुसमुंडा / 31 जनवरी 2023 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ब्रांच कुसमुंडा, गेवरा, दीपका का बैठक कुसमुंडा (एटक) कार्यालय में शाम 5:00 बजे प्रारंभ हुई । बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला सचिव कामरेड महेश बनाफर जी द्वारा किया गया जिला सचिव पवन कुमार वर्मा ने बताया कि वर्तमान सरकार लगातार जनविरोधी कदम उठा रही है संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर रही है दूसरी तरफ देश की अर्थव्यवस्था बदतर स्थिति में है । आदिवासी किसान मजदूर छात्र नौजवान का जीवन संकट में है आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को मजबूत करने पर जोर देते हुए पार्टी का विस्तार एवं नवीनीकरण और ब्रांच में नए पदाधिकारी का चयन करना एवं दीपका, गेवरा, कुसमुंडा की जन समस्याओं पर आगामी आंदोलन की बात रखी ।
इस पर अध्यक्ष द्वारा सभी साथियों से चर्चा कराया गया जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय हुआ कि सभी सवारी ट्रेनों को गेवरा तक चलाने के लिए डीआरएम को 15 दिन का नोटिस दिया जाएगा उसके बाद ट्रेन चालू नहीं होने पर आंदोलन किया जाऐगा ।
20 फरवरी 2023 को गेवरा कुसमुंडा, दीपका ब्रांच की बैठक कर पदाधिकारी चयनित किया जाएगा ।
इस मीटिंग में उपस्थित सहायक जिला सचिव कामरेड रेवत प्रसाद मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष कामरेड धर्मेंद्र तिवारी, कामरेड एल पी अघरिया, कामरेड दीपक उपाध्याय, कामरेड सी के सिन्हा, कामरेड सुनील सिंह, कामरेड एस के सिंह, कामरेड रामायन यादव, कामरेड राकेश शर्मा, कामरेड एस एन राव, कामरेड के पी डडसेना, कामरेड संतोष राठौर, कामरेड संजू शर्मा, कामरेड सुमित स्वरूप, कामरेड अशोक मुखर्जी, कामरेड ओमकार राणा, कामरेड अलख राम साहू, कामरेड श्याम लाल कमल, कामरेड मुकेश कुमार, कामरेड संजय नाथ, कामरेड कुरूराम आदि उपस्थित थे । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा छत्तीसगढ़ की बैठक एसईसीएल के तीनों महत्वपूर्ण क्षेत्रों कुसमुंडा गेवरा दीपका के एटक यूनियन के साथ साथ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के तीनों ब्रांचों की एक साथ बैठक एटक यूनियन कुसमुंडा क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय कामरेड परमहंस सिंह भवन में कराने पर एटक यूनियन कुसमुंडा क्षेत्र के वरिष्ठ साथी और वर्तमान कमेटी के प्रभारी कामरेड मदन सिंह जी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा ।

पवन कुमार वर्मा,
जिला सचिव
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा छत्तीसगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *