mediasession / चक दे इंडिया नाम की फिल्म में एक चर्चित किरदार निभा चुकी अभिनेत्री चित्राशी रावत की शादी रायपुर के ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ हो रही है, जो पिछले कुछ बरसों से मुंबई के फिल्म उद्योग में काम कर रहे हैं। यह शादी 4 फरवरी को बिलासपुर में होने जा रही है। चित्राशी ने शाहरूख खान वाली चक दे इंडिया में भारतीय हॉकी टीम की खिलाड़ी कोमल चौटाला वाला किरदार किया था।
इन दोनों की मुलाकात दस बरस पहले एक फिल्म प्रेममयी के सेट पर हुई थी जिसमें ये दोनों साथ काम कर रहे थे, और तब की मुलाकात मोहब्बत में बदलकर अब शादी में तब्दील हो रही है।
ध्रुव की मां जया भगवानानी एक जानी-मानी पेंटर और कलाकार हैं, और उसके पिता अधीर भगवानानी हाल के बरसों में एक-एक करके देश के कई प्रमुख ब्रांड के मॉडल बनकर सामने आए हैं।