अंबिकापुर/ अंबिकापुर के केदारपुर सहेली गली स्थित एक मकान में अमृत मिशन योजना के तहत लगे लगे नल कनेक्शन से एक अजीब दिखने वाला जीव निकला है । जब परिवार की एक महिला पानी भरने गई तो देखा कि नल से सर्प की तरह क्रियाशील, बालो जैसा पतला अजीब सा दिखने वाला जीव पानी में तैर रहा है ।
जब परिवार के अन्य सदस्यों को बुलाकर महिला ने यह दिखाया तो सबके होश उड़ गए । सभी डरे हुए हैं और सहमे हुए भी, क्योंकि रोज उसी पानी को पूरे परिवार व आसपास के लोग पीते हैं । इस घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग इस अजीब से जीव को देखने इकट्ठा हो गए, इस घटना की जानकारी जब वार्ड के पार्षद को दी तो उनके उनके द्वारा तत्कल पहल करते हुऐ जांच की मांग सहित तकिया फिल्टर प्लांट की साफ सफाई हेतु कहा गया ।
संबंधित परिवार ने इसकी जांच कर साफ-सफाई सहित शुद्ध पानी देने की मांग की है । वहीं नगर निगम के महापौर यह दावा कर रहे है कि पानी को फिल्टर कर शुद्ध पेयजल नगर के लोगों को मुहैया कराया जा रहा है। बहरहाल यह देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इनके दावों में कितनी सच्चाई है, जब हमारे सवांददाता ने तकिया स्थित फिल्टर प्लांट का जायजा लिया तो देखा कि कई दिनो से फिल्टर प्लांट की साफ सफाई नहीं हुई है वहीं जगह-जगह पाइपलाइन लीकेज हैं, बहरहाल हम बता दें कि प्रधानमंत्री अमृत मिशन योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से नगर में पीने के पानी की सप्लाई की योजना बनाई गई थी मगर अब यह आलम है सप्लाई से कीड़े मकोड़े सहित अब नाना प्रकार के जीव जंतु निकलने लगे है।