कोरबा। विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम तनेरा से अड़सरा की ओर जाने पर बेरियर पर एक शख्स मिलता है जो लोगों से बदतमीजी कर रहा है एकता परिषद के मूरली दास संत ने एक विज्ञप्ति भेजकर बताया है कि
आप अगर विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के मार्ग तनेरा से अड़सरा ग्राम पंचायत की ओर शाम को 7:00 बजे भूलकर ना जाए। कारण यह व्यक्ति जो फोटो पर दिख रहे हैं रात्रि 7:00 बजे के बाद वहां पर गए अब एक छत्र राज करता हैं। इसका भुक्तभोगी मैं खुद रहा शाम के 7:00 बजे के बाद रोड पर दोनों तरफ बड़े-बड़े ट्रक रोड को जाम कर देता हैं और वहां पर जो वन विभाग का बेरियर है यह व्यक्ति डॉन बन कर कोई भी छोटे गाड़ी वाले को निकलने नहीं देता। आप अगर बात करना चाहे तो आपसे यह बदतमीजी में भी उतर जाता है। भुक्तभोगी मुरली दास संत कहते हैं- मैंने छत्तीसगढ़ शासन के पुलिस 112 को भी फोन लगाया इनका भी इनके सामने कुछ नहीं चली!
थाना पसान व चौकी कोरबी भी सहयोग के लिए मैंने कहा -जो यहां पर बिल्टी बनाता है उक्त व्यक्ति खुलेआम दादागिरी करता है और किसी भी छोटे वाहन वाले को ट्रकों के सामने से निकलने नहीं देता…. आप बुरी तरह से जाम में फंस जाते हैं यह 1 दिन का माजरा नहीं है विगत काफी दिनों से यह यहां पर इसका यही हरकत और रवैया रहा है।जब मैंने बोला मैं मीडिया के से हूं तो वह कहने लगा आप जो भी छापना छाप दीजिए मैं किसी को नहीं डरता न थाना को, न टीआई को।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जनहित में पुलिस प्रशासन द्वारा
अगर समय रहते यहां पर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं किया गया तो आने वाले समय में कोई बड़ी घटना हो सकती है। जो व्यक्ति यहां पर दुर्व्यवहार करता है शायद दोनों थाना को भी अपने सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है। क्षेत्र में गांधीवाद की ज्योति जलाने वाले मुरली दास संत ने दूरभाष पर बताया
पसान थाना को सूचना मैंने डायल करने के बाद वह कहते हैं आप कोरबी चौकी को सूचना कीजिए । लगभग 2 घंटा फंसे रहने के बाद बड़ी मुश्किल से 10:30 बजे रात को मैं ग्राम पंचायत अड़सरा पहुंच पाया। यह घटना दिनांक 13 सितंबर 2020 का है। शाम के 7:00 बजे से लेकर 10:30 बजे तक मैं जाम में बुरी तरह से फंस गया था ।