भैसमा । शासकीय महाविद्यालय भैसमा, जिला कोरबा में हिंदी विभाग के संयोजन मे कोविद् 19 का ध्यान रखकर आज हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर हिंदी के साहित्य कारों को याद किया गया। महाविद्यालय के संस्था प्रमुख प्रोफेसर डॉ जे एल चौहान ने हिंदी दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी भारत की गौरव गान की भाषा है। इस अवसर पर हिंदी विभाग के प्रोफेसर डॉ फूल दास महंत ने हिंदी को भारत की भाल की बिंदी की संज्ञा देते हुए कहा कि हिंदुस्तानी होने का सार्थक मायने तभी होगा जब हम हिंदी को ब्यव्हार और शासकीय उपयोग की भाषा बनाएं।
कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ केशव कौशिक ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर जे आर खैर वार, डॉ श्रीमती नम्रता शर्मा, प्रोफेसर श्वेता शुक्ला, अनुराधा तिर्की, प्रोफेसर पी के लहरे, श्री एल, आर. चंद्रा, रामाधीन, सेंडारिया, लोक राम भारद्वाज, बुलु राम , हरियार महंत, श्रीमती किरण खूँटे, आशुतोष लदेर, पृथ्वी कंवर, बुधराम केंवट उपस्थित थे, सभी का औपचारिक स्वागत हिंदी की गरिमा के अनुरूप किया गया।