
तिलकेजा / मितानीन दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को कोरबा के तिलकेजा में मनाया गया जिसमें आयोजक सचिव श्रीधर दिवान मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला कैवर्त श्रीमती कृष्णा कंवर की उपस्थिति में मितानीन दिवस मनाया गया ।मितानिनों को पुष्प गुच्छ व उपहार देकर स्वागत किया गया इस मौके पर श्रीमति कैवर्त ने कहा कि मितानिनों का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उनके द्वारा बच्चों को टीका लगने से लेकर, गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना, अस्पताल ले जाना, जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है ।

