• Fri. Apr 4th, 2025 7:45:54 PM

mediasession24.in

The Voice of People

कोरबा जिले के विकासखण्ड पाली अंतर्गत नुनेरा ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत

ByMedia Session

Nov 29, 2022

कोरबा / मो. न्याज नूर आरबी भाजपा जिला सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ कोरबा ने कलेक्टर संजीव झा को जनदर्शन में ज्ञापन सौंप कर कहा है कि जिला कोरबा के विकासखण्ड पाली अंतर्गत नुनेरा ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की पूर्व में भी विभागीय व प्रशासनिक शिकायतें होती आ रही है लेकिन उचित कार्यवाही न होने के कारण भ्रष्टाचार का ग्राफ लगातार बढ़ता चला जा रहा है जिसकी बानगी नुनेरा पंचायत में हुए लगभग सभी कार्यों पर भ्रष्टाचार उल्लेखनीय है जिसमें बड़े तालाब में इस वर्ष बरसात के पूर्व पचरी घाट, गांव में अपशिष्ट पदार्थों को रखने के लिए बने कचरा पेटी, पानी सोखने के लिए बने सोख्ता पिट, डिप्सी पारा प्राथ. शाला में बने बाउंड्रीवॉल जैसे निर्माण कार्य में हुए व्याप्त भ्रष्टाचार की खुद ब खुद गवाही इन कार्यों को देखने पर मिल रहा है। जो कि कोरबा जिला मुख्यालय से लगभग अंतिम छोर के विकासखण्ड में हुए जब एक ग्राम का यह हाल है तो यह समझा जा सकता है कि जिला मुख्यालय से दूर इन सुदूर ग्रामीण इलाकों का क्या हाल होगा।
युवा नेता ने कहा कि जब मेरे द्वारा कल शासकीय उचित मुल्य की दुकान का निरीक्षण व वहां उपस्थित राशन हितग्रहियों से चर्चा किया गया तब वहां उपस्थित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि किसी भी माह केंद्र सरकार से प्रदत्त प्रत्येक व्यक्ति के पीछे 5 किलो मुफ्त अतिरिक्त आबंटन का चांवल किसी भी हितग्राहियों को नहीं मिला है चाहे वह माह दिसंबर 2021 का हो या माह अप्रैल 2022 का अतिरिक्त चांवल माह मई में वितरण करना हो या माह अक्टूबर का अतिरिक्त चांवल अभी नवंबर 2022 में वितरण करना हो। जबकि राशन कार्ड का विभागीय साइट में देखने पर सभी हितग्राहियों को मूल चांवल प्रदान करने के साथ ही अतिरिक्त चांवल समेत 1 किलो शक्कर, 2 किलो चना, 2 किलो नमक शासन से धोखाधड़ी करते हुए वितरण करना दिखाते हुए लाखों लाख रुपयों का खुल्लम खुल्ला भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जबकि हितग्राहियों के द्वारा अतिरिक्त चांवल समेत अन्य खाद्यान्न की मांग की जाती है तो यह बताया जाता है कि बाद में शक्कर, चना, नमक विभाग के तरफ से आएगा तब दे दिया जाएगा लेकिन किसी भी हितग्राहियों को पूर्व की तरह अतिरिक्त चांवल का वितरण न करने की नियत से इस माह भी अतिरिक्त चांवल का न ही जानकारी दिया जा रहा है और न ही शा.उ.मु. दुकान में आवंटन वितरण सूची जो खाद्य विभाग से जारी किया गया है उसे भी चस्पा कर भोले भाले ग्रामीण वासियों को उनके हक का निवाला छीनते हुए विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के कथित संरक्षण में भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जबकि खाद्य निरीक्षण उस दुकान/क्षेत्र में निरीक्षण में भी नही जाते हैं।
भाजपा जिला सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ ने कहा कि इस भ्रष्टाचार में विभागीय अधिकारियों का संरक्षण इसलिए भी माना जा सकता है क्योंकि शा.उ.मु. दुकान में चांवल छोड़कर किसी भी प्रकार का अन्य खाद्यान न होते हुए भी ऑनलाइन मशीन ई-पॉस में पूर्व की तरह गलत तरीके से चढ़ाते हुए खुल्लम खुल्ला अन्याय व भ्रष्टाचार किया जा रहा है जब इसके बारे में वहां उपस्थित संचालक/सरपंच से वितरण के बारे में जानकारी लिया गया तो उनका यह कहना हुआ कि हम जैसा भी वितरण कर रहे हैं विभागीय अधिकारियों को बताकर उनके सहमति से किया जा रहा है।

आरबी ने कलेक्टर महोदय से विनम्र मांग स्वरूप निवेदन किया है कि खाद्य वितरण के इतने पारदर्शी होने के बावजूद व्याप्त भ्रष्टाचार रुपी कीड़े को खत्म करने के लिए नुनेरा ग्राम पंचायत में हुए अब तक के इस भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच के सभी कार्यों को उच्च स्तरीय जांच कर मामले का पटाक्षेप करने का कृपा करें।

आरबी ने कहा कि पाली खाद्य निरीक्षक से जांच न कराते हुए कोरबा के अधिकारियों से व दूसरे विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर जांच करावे क्योंकि पाली खाद्य निरीक्षक के पैसा
मांगने वाले भ्रष्टाचार कार्य का वीडियो एवं नुनेरा के राशन कार्ड धारियों का बयान व राशन कार्ड का फोटो मेरे पास उपलब्ध है जो विभागीय जांच में तुरंत उपलब्ध करा दूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *