
कोरबा। नगर के गांधीवादी शिव दास महंत की माता फिरतीन बाई उम्र 75 का आज गृह ग्राम बरपाली में दुखद देहांत हो गया। श्रीमती फिरतीन बाई विगत कुछ समय से अस्वस्थ थी आज शाम उनका अंतिम संस्कार संपन्न हुआ जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत करके अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। शिव दास महंत महात्मा गांधी दर्शन के सचिव हैं और लंबे समय से महात्मा गांधी के सिद्धांतों का प्रचार प्रसार करते रहे हैं गांधी दर्शन के अध्यक्ष डॉक्टर गुलाब राय पंजवानी, संयोजक सुरेशचंद्र रोहरा एवं समस्त सदस्यों ने स्वर्गीय फिरतीन बाई को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
