• Fri. Apr 4th, 2025 11:45:17 PM

mediasession24.in

The Voice of People

ढाबा संचालक ने पुलिस को दी धमकी, गिरफ्तार कर शहर में निकाला जुलूस, ढाबे मे चल रहा था बावन परी का खेल

ByMedia Session

Oct 26, 2022

बलौदाबाजार / ढाबे में जुआ खेला रहे जुआडियो को पकड़ने पहुंची पुलिस तो जुआरी उल्टा पुलिस वालों पर ही टूट पड़ा। पुलिस वालो को ही रसूख का धौंस दिखाकर न केवल गाली गलौज और धमकी चमकी करने लगा बल्कि पुलिस वालो के साथ मार पीट करने पर भी उतारू हो गया।फिर क्या था अगले दिन पुलिस भी एक्शन में आई और कथित रसूखदार ढाबा संचालक जुआरी को गिरफ्तार करके पूरे शहर में उसका जुलूस निकाला गया । 25 अक्टूबर को शाम 07 बजे सउनि एस.एन.कुर्रे के साथ प्रधान आरक्षक त्रिलोकी बघेल एवं थाना पलारी पुलिस का बल, मुखबिर की सूचना पर जुआ रेड कार्यवाही के लिए पलारी नगर के ठाकुर देव चौक रवाना हुआ। कार्यवाही के दौरान जुआड़ियों में शामिल आरोपी गोविंद जायसवाल द्वारा अपने आप को बहुत ऊंचे रसूख वाला बताते हुए, थाना पलारी पुलिस स्टाफ में शामिल आरक्षक त्रिलोकीनाथ बघेल एवं देवेंद्र पुरैना के साथ गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया। साथ ही वह आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ मारपीट करने पर उतारू हो गया। आरोपी गोविंद जायसवाल द्वारा बार-बार पुलिस स्टाफ को देख लेने, बदला लेने आदि प्रकार की बातें कर धमकी देने लगा। इस गहमा गहमी में बाकी जुआडी मौके से भाग गए। रिपोर्ट पर धारा 186,294,332,353 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सचिंद्र चौबे एवं श्री अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में निरीक्षक प्रमोद सिंह के नेत्तृव मे पलारी पुलिस बल द्वारा आज आरोपी गोविंद जायसवाल को पकडा गया है। आरोपी बहुत ही घमंडी प्रवृत्ति है। आरोपी द्वारा किये गये इस कृत्य को पूरे पलारी नगर वासियों के सामने लाने के लिए, अभिषेक सिंह एवं थाना प्रभारी प्रमोद सिंह के नेतृत्व में आरोपी का पलारी नगर में जुलूस निकाला गया। प्रकरण में आरोपी गोविंद जायसवाल पिता समारू जायसवाल उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13 पलारी थाना पलारी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *