- भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघन के जीवन से प्रेरणा ले और स्वयं में उनके गुणों को धारण करे – ब्रिजेश शर्मा
बागपत/उत्तर प्रदेश / से विवेक जैन की रिपोर्ट…
बागपत के मवीकलां गांव में स्थित ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल में दीपावली के उपलक्ष्य में बच्चों द्वारा भव्य रंगोली बनायी गयी और एक दूसरे का मुहं मीठा कराकर दीपावली की खुशियों को एक-दूसरे के साथ साझा किया। स्कूल के प्रबन्धक ब्रिजेश कुमार शर्मा ने बच्चों द्वारा बनायी गयी भव्य रंगोली की प्रशंसा करते हुए दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला। बताया कि भगवान श्रीराम के 14 वर्ष बाद अयोध्या लौटने की खुशी में पूरी अयोध्या को दीपकों की रोशनी से जगमग किया गया था। बताया कि दीया ज्ञान, विश्वास, सद्भाव, संतुष्टि, सफलता, भलाई और सच्चाई का प्रतीक है। उन्होंने बच्चों से भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, भरत व शत्रुघन के जीवन से प्रेरणा लेने, स्वयं में उनके गुणों को धारण करने और आपस में मिल-जुलकर रहने की बात कही। उन्होने बच्चों से दीपावली प्रदूषण रहित मनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर रामकिशोर शर्मा, प्रवेंद्र कुमार, सचिन, ओमवीरी, इंदु शर्मा, दीपा जैन, अल्पना शर्मा, शिवानी धामा, शालू धामा, शिशुपाल यादव, बादल कुमार स्कूल का समस्त स्टॉफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।