• Wed. Dec 4th, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में ग्लोबल स्पोर्ट्स एण्ड स्किल्स डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित विभिन्न खेलों में चयनित विद्यार्थी जाएंगे दिल्ली

ByMedia Session

Oct 19, 2022

चयनित विद्यार्थी विशेष ट्रेनिंग कैंप का बनेंगे हिस्साखेल में चयनित विद्यार्थी प्रशिक्षण हेतु हिस्सा बनेंगें नेशनल कोचिंग कैम्प दिल्ली का खेल समझाते हैं मानव शक्ति और बुद्धि का अर्थ, तभी तो प्रतिभागी बड़े से बड़े लक्ष्यों को पाने में होते है समर्थ – डॉ संजय गुप्ताखेलने-कूदने का लो संकल्प, स्वस्थ्य रहने का है यही विकल्प,खेलों से हम संवार सकते हैं अपना भविष्य-श्री दिव्यांशु गर्गतन और मन को स्वस्थ रखने में खेलों की अहम भूमिका- हरेन्द्र कुमार

दीपका / मानव जीवन में मन को संतुलित रखने के लिये खेल का उतना ही महत्व है जितना दिए में तेल का जिस तरह तेल के बिना दिए कि बाती लंबे समय तक सुंदरता से प्रज्वलित नहीं हो सकती बिल्कुल उसी तरह खेल के बिना जीवन नीरस सा होता है, व खेल जीवन को रंगीन व उमंग उत्साह से भर देता है। लॉक डाउन के दौरान फिजिकल व मेन्टल हेल्थ को स्वस्थ्य रखने हेतु एक्सरसाइज योगा व खेल का जीवन मे समन्वय अत्यंत आवस्यक है। शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिये खेल को जीवन शैली में शामिल करने की आवस्यकता है। खेलना केवल बच्चों के लिये होता है बल्कि खेल हर उम्र के लिये होता विद्यार्थियों को तनाव मुक्त करने के उद्देश्य से उनके जीवन मे उमंग के रंग खुशहाली के रंग पुनः भरने के उद्देश्य से इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में दिनांक 17 अक्टूबर 2022 को ग्लोबल स्पोर्ट्स एंड स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वाधान में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें एथलेटिक, कबड्डी, बेडमिंटन, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, स्केटिंग, क्रिकेट, खो-खो, ताइक्वांडो, योगा एवं फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। संपूर्ण चयन प्रक्रिया श्री हरेन्द्र कुमार एवं श्री दिव्यांशु गर्ग(फाउंडर एवं सेक्रेटरी जनरल ग्लोबल स्पोर्ट्स एंड स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन) के निरीक्षण में तथा विद्यालय के खेल प्रशिक्षक श्री ओमकार मिश्रा तथा कु0 स्नेहा बंजारे के निरीक्षण में संपन्न हुआ। इन प्रतियोगिताओं में चयनित विद्यार्थियों को दिल्ली में आयोजित नेशनल स्पोर्ट्स कैंप में खेलने का अवसर मिलेगा जो कि इन विद्यार्थियों के भविष्य हेतु मील का पत्थर साबित होगा।
विद्यालय में आयोजित विभिन्न खेलों में क्रमशः अंडर 17 बास्केटबॉल में हर्ष ढांडा, कृष सिंधु, खो-खो में निकिता कंवर, वासु चंद्रा, एथलेटिक में जिया सिंह, बेडमिंटन में अमन मोर का चयन किया गया।
अंडर 14 में बेडमिंटन में जिशान खान,वैष्नवी कंवर, गोल्डी अग्रवाल का चयन किया गया। साथ ही अंडर 14 स्केटिंग में आयुष्मान मिश्रा,युवराज का चयन किया गया। अंडर 14 खो-खो में सनी तिवारी, मयंक आरमो का चयन किया गया। अंडर 14 फुटबॉल हेतु दक्ष सिंधु, रमन पात्रा, भीष्म देव, सौम्य साहु, रित्विक महंत,विदित गुप्ता चयनित हुए । अंडर 17 एथलेटिक में चक्षु मोस्त्रा के साथ ही अंडर 14 एथलेटिक में रोशन सिंह, रिया नैन,जिया सिंह, दीपेश कुमार, रिषभ, वंशिका सिंह, मीरा कुमारी चयनित हुए। इसी प्रकार अंडर 14 क्रिकेट में मेराज अंसारी, पियूष सिंह का चयन किया गया। वहीं अंडर 14 कबड्डी में संगम सिहाग एवं स्वीटी चंद्रा का चयन किया गया।
यहाँ यह बताना आवश्यक है कि इस विशेष प्रकार के खेल प्रतियोगिता का आयोजन केवल इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में आयोजित किया गया है । इस आयोजन हेतु विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता(प्राचार्य एवं छ.ग. स्पोर्ट्स कोर्डिनेटर तथा डॉ. प्रियदर्शी नायक(प्रेसीडेंट ग्लोबल स्पोर्ट्स एण्ड स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा । आयोजित इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी प्रत्येक विद्यार्थियों को पार्टिशिपेशन सर्टिफीकेट दिया जाएगा साथ ही चयनित विद्यार्थी दिल्ली में आयोजित नेशनल कोचिंग कैम्प का हिस्सा बनेंगें जो कि एनआईएस के संरक्षण में आयोजित किया जाएगा जिसमें विभिन्न खेलों में पारंगत प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण किया जाएगा । इस प्रशिक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी इंटरनेशनल काम्पिटिशन का हिस्सा बनेंगें साथ ही इंटरनेशनल कोचिंग कैम्प और वर्कशॉप में शामिल होने का भी अवसर प्राप्त होगा ।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका में आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में अलग-अलग आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया जिसमें 10 वर्ष, 14 वर्ष एवं 17 वर्ष के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों ने भारी संख्या में अपना पंजीयन कराया था । प्रत्येक खेल का आनंद सभी विद्यार्थियों ने पूरे जोश व उत्साह से लिया तथा अपना बेहतर प्रदर्शन करने हेतु लगातार प्रयासरत रहे अधिकांश विद्यार्थियों का चयन नेशनल कैम्प दिल्ली हेतु किया गया ।
श्री दिव्यांशु गर्ग ने कहा कि जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। बिना खेल के हमारा जीवन नीरस हो जाता है। जीवन में खेल मनोरंजन एवं उत्तम स्वास्थ्य का एक प्रमुख साधन है। आज हम इस क्षेत्र में भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं। खेल हमें पद, पैसा और प्रतिष्ठा सभी प्रदान करता है।
श्री हरेन्द्र कुमार ने कहा कि खेलों से न सिर्फ हमारा शारीरिक विकास होता है अपितु हम मानसिक रूप से भी स्वस्थ और मजबूत बनते हैं।हमारे अंदर एक गजब के आत्मविश्वास का विकास निरंतर होता है। हममें आपसी सहयोग की भावना के साथ साथ तर्क कर सही समय में सही निर्णय लेने की क्षमता का भी विकास होता है।
इंडस पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि खेल जीवन का अनिवार्य अंग है, एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है । इससे न सिर्फ हममें नेतृत्व, अनुशासन, भाईचारा, सहयोग तथा खेल भावना का विकास होता है अपितु हम एक जिम्मेदार नागरिक भी बनते हैं। आज हम खेल के क्षेत्र में भी कामयाबी की बुलंदियों को स्पर्श कर सकते हैं। खेल के लिए निरंतर परिश्रम व अनुशासन अतिआवश्यक है । आज हम खेलों के क्षेत्र में भी पद, पैसा और पहचान हासिल कर अपना, समाज और देश का नाम रौशन कर सकते हैं और आज की तारीख में अधिकांश युवाओं का रूझान खेलों की तरफ इस बात का सबुत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *