
कोरबा / कोरबा डिस्ट्रिक्ट आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा महान गायक किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि के पूर्व संध्या में 12 अक्टूबर को हरी मंगलम में शाम 6:00 बजे से 10:00 बजे तक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें शहर के गायक गायिकाओं के द्वारा बेहतरीन गानों की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही रायपुर कलाकार की वरिष्ठ सदस्यता श्रीमती कमला राठौर एवं कोरबा के वरिष्ठ गायक रमेश शर्मा जी का सम्मान किया जाएगा। कोरबा के सभी लोगों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।