• Wed. Apr 9th, 2025 9:33:28 AM

mediasession24.in

The Voice of People

मोहम्मद इशराक खान ने दुर्गा रामलीला के कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की

ByMedia Session

Oct 6, 2022

दिल्ली से विवेक जैन की रिपोर्ट…

सीलमपुर के पूर्व विधायक, दिल्ली राज्य हज समिति के पूर्व अध्यक्ष व प्रसिद्ध समाजसेवी मौहम्मद इशराक खान ने दशहरा के दिन वेलकम स्थित रामलीला पार्क में श्री दुर्गा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित की जा रही रामलीला के मंचन के अवसर पर शिरकत की। इस अवसर पर रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक मौहम्मद इशराक खान को शॉल व फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। पूर्व विधायक मौहम्मद इशराक खान ने रामलीला कमेटी के मंच से उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब एक हैं और हमें अपने त्योहारों को आपसी भाईचारे के साथ मिलकर मनाना चाहिए। हर वर्ष की भांति इस बार भी सीलमपुर के पूर्व विधायक मौहम्मद इशराक खान ने श्री दुर्गा रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित की गई रामलीला का मंचन देखा और रामलीला का मंचन करने वाले कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की। पूर्व विधायक मौहम्मद इशराक खान श्री दुर्गा रामलीला में हर वर्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। इस दौरान पूर्व विधायक मौहम्मद इशराक खान के साथ श्री दुर्गा रामलीला कमेटी के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *