• Wed. Apr 9th, 2025 11:07:31 AM

mediasession24.in

The Voice of People

तिल्दा नेवरा झूलेलाल मन्दिर विकास मित्र मंडल के गरबा महोत्सव में अष्टमी दिन..सामे-सामे’ गाने को गुजराती धुन में पेश किया

ByMedia Session

Oct 4, 2022

तिल्दा/ नेवरा / गरबा महोत्सव का आठवा दिन और गरबा ग्राउंड हाउसफुल। जैसे-जैसे शाम हो रही थी ।तिल्दा नेवरा झूलेलाल मंदिर में विकास मित्र मंडल के द्वारा आयोज़ित रास गरबा में भीड़ बढ़ ही जाती है। अंधेरा होते ही ग्राउंड की रंग-बिरंगी रोशनी के बीच लोगों का उत्साह देखने लायक था। रात करीब नौ बजते ही पारंपरिक गरबे की शुरुआत महाआरती से हुई। डांडिया थीम पर तैयार किए गए 10 भाषाओं के गाने बजे तो हजारों पैर एक साथ ताल से ताल मिलाने लगे। देर रात तक राजस्थानी गुजराती संस्कृति में रंगे नजर आए। नगर पालिका उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने बताया कि हमने काफी खास तैयारी की है। विकास मित्र मंडल ने आज के लिए अनेक भाषाओं में गाने तैयार किए हैं।
विकास मित्र मंडल गरबा महोत्सव का आनंद लेने के लिए आम आदमी कोई- कसर नहीं छोड़ना चाहता। यही कारण है कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक अलग-अलग तरह के यूनिक ड्रेस में नजर आए। इस दौरान किसी ने भगवान कृष्ण का मॉडर्न रूप धारण किया। तो कोई मां काली बन दुश्मनों का अंत करते हुए नजर आया। वहीं कुछ पार्टिसिपेंट्स बंगाली, तो कुछ महाराष्ट्रीयन बनकर इंजॉय करते नजर आए।
गरबा गुरु जीतू दुबे ने बताया कि इस बार अलग-अलग गरबा स्टेप्स के साथ फ्री स्टाइल डांस किया जा रहा है। उन्होंने बताया की इस बार वर्कशॉप में युवाओं की खास डिमांड पर पुष्पा स्टेप और रास गरबा मूव्स तैयार किए गए हैं।
इस गरबा महोत्सव में शहरवासियों को ऐक्टिवा 6 जी जितने का भी मौका मिल सकता है। फैशन के नए रंग, संगीत की धुन और भक्ति के माहौल में हुए इस गरबा महोत्सव में विकास मित्र मंडल की ओर से लकी ड्रॉ निकाला जाएगा। इसमें विजेता को ऐक्टिवा 6 जी मिलेगा। यह ड्रॉ के आखिरी दिन निकलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *