
कोरबा / कन्याकुमारी से कश्मीर तक कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा के परिप्रेक्ष्य में अंचल में भी कांग्रेसियों द्वारा लगातार पद यात्राओं का आयोजन किया जा रहा है इस क्रम में आज गोरेलाल यादव अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में ग्राम पडनिया (विकासखंड कटघोरा) से पदयात्रा निकाली गई आज 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर पदयात्रा शुभारंभ किया गया जो लगा था विभिन्न ग्रामों में पहुंचेगी भाईचारा और क्षमता का संदेश देते हुए लोगों में जन जागरण का काम करेगी।
ग्रामीण अंचल में निकाली गई इस पदयात्रा में गोरे लाल यादव, हीरालाल यादव उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, जीवन यादव सांसद प्रतिनिधि, अमृत लाल कंवर आनंद यादव जोन प्रभारी, अजय कंवर रमेश कंवर बनवारी लाल मांझी विशाल यादव त्रिलोक कुमार कंवर दुबे लाल विनय यादव, देव लाल मोहित पटेल आदि अनेक ग्रामीणों ने और बच्चों ने शिरकत की।


