कोरबा। महात्मा गांधी से अनुप्राणित गांधी ग्राम विकास सेवा मंडल द्वारा आज ग्राम सुखरीकला में रक्तदान एवं रक्त परीक्षण का आयोजन में शिरकत की ।
जिसमे अनेक युवकों ने अपना अमूल्य रक्तदान के किया धरम ब्लड बैंक एवं रक्तदाता क्रांति समूह रामेश्वर प्रसाद साहू शिव शंकर बरेठ चेतन साहू भागीरथी मरकाम राकेश मरावी उमाशंकर मन्नेवार हरनारायण बरेठ विजय सोनकर ओमप्रकाश मन्नेवार कुशल मरकाम एवं गांधी ग्राम विकास सेवा मंडल के सभी सदस्यों का सहयोग रहा।