• Thu. Nov 21st, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

आईपीएस दीपका में आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने लूटी वाहवाही

ByMedia Session

Oct 1, 2022

विभिन्न राज्यों के परिधानों से प्रस्तुत किया भारत की अनेकता में एकता की मिसालफैंसी ड्रेस प्रतियोगिता बच्चों में आत्मविश्वास जागृत कर स्वयं के प्रति जिम्मेदार बनने का एक माध्यम-डॉ संजय गुप्ता।

दीपका/इंडस पब्लिक स्कूल-दीपका में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आयोजित प्रतियोगिता में कक्षा-नर्सरी से कक्षा-यूकेजी तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। विभिन्न कक्षा वर्ग के लिए थीम अलग-अलग विभाजित किया गया था। भारत में अनेकता में एकता की थीम पर विभिन्न कक्षा वर्ग के बच्चों के लिए अलग-अलग राज्यों के परिधानों की प्रस्तुति का थीम रखा गया था ।
बच्चों ने बढ़चढ़कर इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।  एक ओर नर्सरी और एलकेजी के बच्चों ने गुजरात ,राजस्थान, छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र ,उड़ीसा, झारखंड, असम ,मेघालय इत्यादि राज्यों के पारंपरिक परिधान पहनकर लोगों को वहां की संस्कृति एवं सभ्यता से अवगत कराने का प्रयास किया वही कक्षा यूकेजी के विद्यार्थियों ने भारत के अन्य राज्यों जैसे मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, केरल ,जम्मू और कश्मीर, पश्चिम बंगाल इत्यादि राज्यों के परिधानों के माध्यम से वहां की संस्कृति एवं बोली से लोगों को अवगत कराने का प्रयास किया।

विभिन्न राज्यों के परिधानों एवं बोलियों के माध्यम से छोटे मोटे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी भावनाएँ व्यक्त की।

पूरे कार्यक्रम में सभी कक्षा वर्ग के पालकों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को बहूत ही रोचक और उम्दा बना दिया। उपस्थित अभिभावकों ने निरंतर करतल ध्वनि से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। अभिभावकों ने प्रारंभ से ही अपनी उपस्थिति विद्यालय में दर्ज कराकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर दी थी। सभी ने पूरे उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका कु. निहारिका श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता ने कहा कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास पैदा कर समयानुरुप उन्हें ढालना है। ताकि वे किसी भी स्थिति में अपनी बात को पूरे आत्मविश्वास के साथ व्यक्त कर सकें। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चे में स्वयं की भावनाओं को व्यक्त करने का भाव जागृत होता है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों को वर्तमान के साथ जोड़ना है। डॉ. गुप्ता ने कहा कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से बच्चों में प्रोफेशनलिज्म के साथ ही साथ देश प्रेम की भावना विकसित होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *