• Fri. Nov 22nd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

कोरबा:- जच्चा-बच्चा की प्रसव के दौरान मौत, भड़के परिजनों ने डॉक्टरों को पीटा, देखे विडिओ

ByMedia Session

Aug 20, 2022

कोरबा / शहर के कोसाबाड़ी में संचालित न्यू कोरबा हॉस्पिटल में उपचार के दौरान एक प्रसुता सहित पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. सामान्य रूप से हुई इस मौत को लेकर मृतका के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों की पिटाई कर दी. विवाद का सारा नजारा हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि बाद में उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से माफी भी मांगी. बता दें कि, जांजगीर चांपा जिले के ग्राम कोसमंदा चांपा में रहने वाली महिला पुष्पाराजराठौर को प्रसव पीड़ा उठने पर परिजनों ने उन्हें शहर के कोसाबड़ी चौक पर संचालित प्रतिष्ठित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां महिला सहित उसके पेट में पल रहे शिशु की उपचार के दौरान मौत हो गई. सामान्य रूप से हुई इस मौत को मृतका के परिजनों ने मामले को लेकर हंगामा करना शुरु कर दिया. उनका कहना था कि, लापरवाही के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हुई है. मृतिका के ससुर सुमित राठौर ने बताया, प्रसव पीड़ा होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इंजेक्श लगाने के बाद उसकी मौत हो गयी. 12 साल बाद बहू बच्चे की मां बनने वाली थी परिवार में उत्साह का माहौल था मौत की खबर सुनते ही सब दुखी हो गए और आक्रोशित होकर विवाद की स्थिति बन गई. हॉस्पिटल के डॉक्टर शोभराज चंदानी ने बताया कि, महिला की हालत एकाएक बिगड़ी और उसकी जान चली गई. अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि, परिजन चाहते थे कि मृतका का पीएम ना हो लेकिन प्रबंधन ने नियमों का हवाला देते हुए पीएम को जरूरी बताया ताकि भविष्य में उन्हें किसी तरह की दिक्कत न हो और जरुरी सुविधाओं का लाभ मिल सके. मृतका के परिजनों ने बताया कि, पूरे 12 साल बात उनके घर में वारिश आने वाला था. यही वजह है कि जच्चा-बच्चा की मौत होने से उन्हें सदमा लगा, जिसका परिणाम आक्रोश के रुप में सामने आया. हालांकि उन्होंने अपने इस गलती के लिए अस्पताल प्रबंधन से माफी भी मांगी है. अस्पताल में हो रहे हंगामो की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. एसडीएम हरिशंकर साहू ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया और विवाद को शांत कराया. रामपुर चौकी में अस्पताल प्रबंधन और मृतिका के परिजनों ने लिखित शिकायत की है. पुलिस की माने तो शव का पोस्टमाटर्म के बाद जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *