रायपुर । प्रदेश में कोरोना मरीज साढ़े 61 हजार के आसपास पहुंच गए हैं। बीती रात मिले 3120 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 61 हजार 763 हो गई है। इसमें से 539 मरीजों की मौत हो चुकी है। 33 हजार 246 एक्टिव हैं और इनका इलाज एम्स समेत अलग-अलग अस्पतालों में जारी है। 27 हजार 180 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है।
बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 10.30 बजे 3120 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक 764 मरीज रहे। राजनांदगांव जिले से 273, दुर्ग से 263, रायगढ़ से 180, कबीरधाम व जांजगीर-चांपा से 150-150, बिलासपुर से 128, बस्तर से 125, मुंगेली से 106, धमतरी से 91, महासमुंद से 84, गरियाबंद से 73, कोरिया से 72, कांकेर से 66, बेमेतरा व सरगुजा से 65-65, सुकमा से 59, कोण्डागांव से 58, बीजापुर से 56, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 53, बालोद से 52, बलौदाबाजार से 39, सूरजपुर से 38, कोरबा से 27, नारायणपुर से 25, बलरामपुर व दंतेवाड़ा से 22-22, जशपुर से 12 एवं अन्य राज्य से 2 मरीज शामिल रहे।
दूसरी तरफ पिछले 24 घंटे में 21 मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसमें रायपुर-आसपास से 11 मरीज शामिल हैं। 7 सौ 59 मरीज ठीक होने पर अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन लोग इसे गंभीरता से न लेते हुए बिना मास्क और सामाजिक दूरी बनाए बिना चल रहे हैं। ऐसे में यह महामारी और फैल सकती है।