
तिल्दा/नेवरा/ कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा के निर्देशानुसर बलोदाबाजर विधानसभा के सबसे बड़े ब्लॉक तिल्दा मैं बूस्टर डोस लगवाने वालों को पोधा भेंट किया गया । हरियार छत्तीसगढ़ हरियार तिल्दा के सपने को साकार करने के लिए ये प्रयास किया गया।
इस अवसर पर सिंधी पंचायत के अध्यक्ष व पूर्व नगर पालिका उपाद्यक्ष भीमसेन भोजवानी , तिल्दा रीटेल v कपड़ा एसोसीएशन के अध्यक्ष चंदूमल ख़ूबवानी ,ज़िला कांग्रेस के महामंत्री नीरज राठी ,प्रकाश मेघानी ,चेम्बर ऑफ़ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश मेघानी ,श्याम वाधवा ,राकेश शर्मा ,
राजेश जेठवानी , युवा कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष प्रत्याशी निखिल मंडले ,बलोदाबाजर विधानसभा अध्यक्ष प्रत्याशी गजानंद साहू, राजकुमार आदि उपस्तिथ रहे ।

