• Wed. Apr 2nd, 2025 8:13:21 AM

mediasession24.in

The Voice of People

बालको वैक्सीन महाअभियान में 2000 कर्मचारियों को लगा कोविड बूस्टर डोज

ByMedia Session

Jul 16, 2022

बालकोनगर / बालको संयंत्र में कोविड बूस्टर डोज टीकाकरण प्रारंभ हुआ। वैक्सीन महाअभियान को सफल बनाते हुए बालको संयंत्र में दो दिन के भीतर 2000 अधिकारियों, कर्मचारियों और व्यावसायिक साझेदारों को बूस्टर डोज लगाया गया। बालको के कोविड-19 टीकाकरण अभियान से कोरबा में महामारी नियंत्रण में मजबूती मिलेगी। चुनौतीपूर्ण समय में बालको परिवार के सदस्यों और क्षेत्रीय नागरिकों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी गई है।  

बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री पति ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बूस्टर डोज महाअभियान से कर्मचारियों को कोरोना वाइरस के दुष्प्रभावों से बचने में मदद मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 से बचाव और उसके प्रति जागरूकता के लिए बालको प्रबंधन ने व्यापक पैमाने पर अभियान संचालित किए हैं। बालको परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण अभियान लगातार जारी है। श्री पति ने कहा कि कोविड अप्रोप्रिएट बिहैवियर से ही इस महामारी से बचाव संभव है। 

———– 

Sensitivity: Public (C4)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *