
विशाल रक्तदान शिविर
ब्रांच – तिल्दा
दिनांक – 10 जुलाई 2022 (रविवार)
समय – सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक
तिल्दा ब्रांच के समस्त संत महात्माओं के चरणों में निवेदन है रक्तदान शिविर का हम सभी ने ज्यादा से ज्यादा प्रचार करना है, हमारे मित्र रिश्तेदार, पड़ोसी अन्य सभी को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करें एवं जो भी रक्तदान करने को तैयार हो रहे है उनके नाम इन्हे नोट कराते जाए –
भाई अजय वलर्यानी
महात्मा जी को
संपर्क – 8815144440
महात्मा सुन्दरदास जेसवानी जी
संपर्क – 9827106956
तिल्दा ब्रांच के प्रत्येक संत ने कम से कम एक रक्तदाता अवश्य ही तैयार करना है
सभी संत महात्मा इस सेवा में पुरे उत्साह के साथ भाग ले एवं सत्गुरु के आशीर्वाद के पत्र बने ??
सुचना – जोनल इंचार्ज जी आदेश अनुसार