
तिल्दा /नेवरा/बीते दिन रायपुर के कलेक्टर डॉक्टर सर्वेशर भूरे तिल्दा स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे । कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुंच कर ओचक निरीक्षण किया और वहा मरीजों से स्वास्थ सुविधाओ के समबंधित चर्चा की व बिल्डिंग का निरीक्षण किया व सीजीएमएससी द्वारा बनाई गई नवनिर्मित 10 बिस्तरी वार्ड मैं सीपेज देख कर सीजीएमसी के इंजीनियर को फटकार लगाई । कलेक्टर के निरीक्षण पश्चात वहा युवा कांग्रेस के नेता व नगर पालिका परिषद के एल्डरमैन राहुल तेजवानी ने सोनोग्राफी मशीन ,डिजिटल एक्सरे, व मरीजों के लिए वेटिंग हाल की मांग की राहुल ने कहा सोनोग्राफी मशीन लगने से अगल बगल के लगभग 65 गांव की गर्भवती महिलाओ को इसका लाभ मिलेगा पूर्व मैं भी राहुल तेजवानी ने तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार से रोड व नाली की मांग सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के लिए की गई थी जिसको तत्कालीन कलेक्टर द्वारा डीएमएफ से 15 लाख स्वीकृत किया था जिससे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मैं पेवर ब्लॉक व नाली का कार्य चालू था ।