
तिल्दा /नेवरा/ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना के अंतर्गत रायपुर जिले के ग्राम पंचायत तुलसी के कामधेनु गौठान में गोबर खरीद का कार्य आज गुरुवार से शुरू हो गया है।ग्राम पंचायत तुलसी के सरपंच गुलाब यदु ने बताया की गोधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलायी जाने वाली महत्वकांक्षी योजना है। जो की छत्तीसगढ़ में गोवंशी मवेशियों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर चलायी जा रही है। इस योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गॉंव में मवेशियों का गोबर 2 रूपए प्रतिकिलो के दर में खरीदी जा रही है ।
गोधन न्याय योजना पुरे छत्तीसगढ़ में संचालित हो रही है । जहाँ गोबर खरीदी केंद्र बनाये गए है । और पशुपालक द्वारा गोबर का बेचीं जा रही है । इस योजना का सञ्चालन स्व सहायता समूह कर रहे है । स्वसहायता समूह द्वारा गोबर 2 रुपये में खरीद कर उसका कम्पोस्ट बना रहे है और फिर ये कम्पोस्ट किसानो को ही 8 रुपये के मुहैया कराई जा रही है ।
इस तरह गोबर का सही निपटारा भी होरहा है ,और किसानो को खाद भी प्राप्त हो रहा है । और राज्य ऑर्गेनिक खेती की और अग्रसर हो रहा है । इससे मिटटी उर्वरक क्षमता भी बढ़ेगी। साथ ही मवेशियों की देखभाल भी पशुपालकों द्वारा भी किया जा रहा है ।
छत्तीसगढ़ राज्य देश का पहला राज्य है जो मवेशियों की गोबर खरीद रहा है ,कृषि अधिकारियों ने बताया कि गोधन न्याय योजना की शुरुआत हरेली पर्व के अवसर पर 20 जुलाई से हुई। प्रदेश के सभी गोठानों में दो रुपये की दर से गोबर की खरीदी की जा रही है। गोठानों में गोवंशी एवं भैंसवंशी पशुपालकों से शासन के निर्धारित दर से खरीदी की जा रही है और 15 दिन में गोबर खरीदी का भुगतान भी हो रहा है
ग्राम पंचायत तुलसी के कामधेनु गौठान में गोबर खरीदी के अवसर पर ।कृषि विस्तार अधिकारी,गाव के सरपंच गुलाब यदु,सचिव,पंचगण व गौठान समूह के सदस्य उपस्थित हुए।