तिल्दा/नेवरा/ बरसात से पहले साफ सफाई की आवश्यकता अधिक हो जाती है नालिया जाम पड़ जाती है, जिसे देखते हुए बरसात से पहले साफ सफाई के लिए नगर पालिका के उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने सफाई कर्मचारियों को दिया निर्देश की नगर के विभिन्न वार्डों में कैम्प लगा कर के जमकर साफ सफाई किया जाए, वही नालियों में कीटनाशक दवाई का भी छिड़काव करवाया जा रहा है जिससे कि बरसात में होने वाले विभिन्न बीमारियों से आम लोगों को दूर रखा जा सकता है । विकास सुखवानी ने बताया कि बरसात के लगने के साथ-साथ कीड़े मकोड़ों का भी सीजन आ जाता है जिसका मुख्य कारण भरी हुई और जाम नालियां होती है, जिसेसे मच्छर भी काफी पनपते हैं और उसी से बरसाती बीमारियां घरों में पहुंचती है । इसलिए बरसात से पहले साफ-सफाई अति आवश्यक हो जाती है इसके कारण सफाई कर्मचारियों के द्वारा जनता के हित में सफाई कार्य जारी है ।