⭕ आईपीएस-दीपका की छात्रा मीसा सिंधु ने राष्ट्रीय म्यू-थाई अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल ⭕ बेटियाँ हमारे देश का गौरव, बेटियों ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई-डॉ. संजय गुप्ता ⭕ बेटियाँ बोझ नहीं कुल का गौरव होती है- डॉ. संजय गुप्ता
दीपका/कोरबा/ आज की पीढ़ी जहाँ बालक बालिकाओं को समान दर्जा दिया जाता है, हर क्षेत्र में बालिकायें बालकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है, सेवा क्षेत्र हो, शिक्षण क्षेत्र हो या फिर सुरक्षा का क्षेत्र हो। छात्रायें आत्मरक्षा के गुण सीखकर आज हर परिस्थिति का सामना करने को तैयार है।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका की छात्रा मीसा सिंधु ने यह साबित कर दिया कि आज की लड़कियाँ किसी भी क्षेत्र में भी अपनी कामयाबी का परचम लहरा सकती हैं चाहे वह मार्शललआर्ट, ताइक्वांडो या म्यूथाई जैसी कठिन प्रतियोगिता ही क्यों न हो, जिस पर कि सदियों से केवल पुरुष वर्ग का ही वर्चस्व रहा है। लेकिन आज परिस्थिति बदल चुकी है। आज हर क्षेत्र में लड़कियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर यह साबित कर दिया है कि हिम्मत व जज्बे में वे भी लड़कों या पुरुषों से कम नहीं हैं, और इस बात की मिसाल पेश की है आईपीएस-दीपका की छात्रा मीसा सिंधु ने।
एक बार फिर से इंडस पब्लिक स्कूल दीपका की छात्रा मिशा सिंधु ने अपने हुनर से विद्यालय का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है । मिशा सिंधु ने राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के खिलाड़ी को परास्त कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाया ।
इंडस पब्लिक स्कूल दीपका की कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ने वाली छात्रा मिशा सिंधु का रूझान शुरू से ही खेलों में ही रहा है । मिशा पढ़ाई में जितनी अच्छी है उतना खेलों के प्रति भी उनका समर्पण भाव है । अपने कठिन परिश्रम एवं विद्यालय एवं परिवार के शत-प्रतिशत सहयोग एवं प्रेरणा के दम आत्मविश्वास से लैस मिशा सिंधु ने राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप में कोरबा जिला का लोहा मनवाया और अपने क्षेत्र के लिए गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय का मान बढ़ाया ।
हरियाणा के हिसार जिले में गाँव खांडाखेड़ी के मूल निवासी श्री ईश्वर सिंह का परिवार दीपका, कोरबा(छ.ग.) में निवास करता है । दीपका के ही इंडस पब्लिक स्कूल में मिशा सिंधु कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा है । दिनांक-16 से 22 जून तक आयोजित प्रतियोगिता में मिशा का सामना महाराष्ट्र के खिलाड़ी से हुआ । कड़े मुकाबले मे मिशा ने महाराष्ट्र के खिलाड़ी को 30-27 से परास्त कर जीत हासिल की और गोल्ड मैडल लाकर न केवल अपने परिवार, विद्यालय, राज्य बल्कि संपूर्ण भारत का नाम कोलनगरी दीपका में स्थित इंडस पब्लिक स्कूल का नाम रौशन किया ।
आई.पी.एस. के प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता जी ने बताया कि एक वो जमाना था जब बेटियों को अभिशाप माना जाता था जन्म से पहले ही उन्हें मार दिया जाता था और एक आज का दिन है, जब बेटियाँ ही हमें गौरवान्वित करती है, पढ़ाई के क्षेत्र में हो, नौकरी के क्षेत्र में हो या खेल के क्षेत्र में हो आज हर जगह बेटियों में अपने माता पिता का सिर गर्व से ऊपर किया है। विद्यालय परिवार एवं प्राचार्य डॉ. संजय गुप्ता मिशा की उपलब्धि पर काफी हर्षित हैं । सभी ने मिशा को कोटिश बधाई दी ।