तिल्दा/नेवरा/ से निखिल वाधवा की रिपोर्ट…
तिल्दा/नेवरा/ सोमनाथ सेवा बलौदाबाजार-तिल्दा के तत्वावधान में शुक्रवार को विधायक कार्यालय तिल्दा में पत्रकारों के स्नेह सम्मेलन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रमोद कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर राम भगवान दरबार के समक्ष पुष्प अर्पित कर किया। कार्यक्रम में विचार व्यक्त करते हुए विधायक प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि व्यक्ति के सामाजिक और राजनीति जीवन में पत्रकार की बहुत बड़ी भूमिका होती है। राजनैतिक व्यक्तियों को उनकी लेखनी ही सही दिशा देती है।
उन्होंने कहा कि निष्पक्ष पत्रिकारिता पर जोर दिया और नकारात्मक पत्रकारिता से दूर रहने की सलाह दी। विधायक शर्मा ने पत्रकारों के संघर्ष की चर्चा करते हुए कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में पत्रकारों के लिए कोई भी भवन नहीं है जो कि चिंतनीय है ,जिसको देखते हुए आज मैं पत्रकारों के लिए प्रेस क्लब भवन के लिए 10 लाख का घोषणा करता हूं पत्रकार आज भी संघर्ष कर रहे हैं। सुविधाओं के अभाव में भी अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी और निष्ठा से पालन कर रहे हैं।
विधायक ने सभी पत्रकार बन्धुओं को श्रीफल गमछा एवं बलभद्र सुभद्रा जग्गनाथ भगवान का छाया चित्र भेंट कर और सम्मानित किया।
सम्मेलन में तिल्दा प्रेस क्लब के अध्यक्ष मोती ज्ञानचंदानी ने कहा कि प्रेस क्लब भवन बनाये जाने के लिए विधायक द्वारा 10 लाख देने की घोषणा पर सभी पत्रकार बन्धुओं के तरफ से आभार व्यक्त किया साथ ही क्लब के कोषाध्यक्ष जैनेंद्र बघेल ने भी सभी पत्रकारों के हितों के लिए महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में लगभग 25 पत्रकारों को सम्मानित किया गया।