तिल्दा/नेवरा/ नगर पालिका में विकास की गंगा बह रही है।हमारी पार्टी केवल विकास की बात करती है और विकास कार्य हो भी रहे है।विकास के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है।उक्त बातें गुरु खुशवंत साहेब ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई तब से नगर हो या गाव विकास कार्य ने गति पकड़ी है।शहरी क्षेत्रों में नाला हो ,इंटरलॉकिंग सड़के हो या पथ प्रकाश की व्यवस्था हो हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हो रहे है इसी क्रम में नगर को आज यह सौगात मिली है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती लेमीछा गुरु डहरिया ने कहाकि विकास एक सतत प्रक्रिया है ।किन्तु विकास कांग्रेस का संकल्प है ।जब से हमारी सरकार आई है चतुर्दिक विकास हो रहा है । लोगो के प्रयास से व उनके सहयोग से नगर में अधिक से अधिक विकास कार्य हो रहे है।
नहीं है पानी की किल्लत
तिल्दा नेवरा नगर पलिका क्षेत्र में भीषण गर्मी में भी जल अभाव जैसी कोई स्थिति नहीं है। अधिकांश स्थानों पर जल का दुरुपयोग जरूर हो रहा है। कई जगह नलों में टोटियां नहीं होने से पानी व्यर्थ बहता है। पानी भरपूर है। इस कारण लोग व्यर्थ बहते पानी की चिंता नहीं कर रहे हैं।
तालाबों का हो रहा है सौंदर्यीकरण
नगर के हृदयस्थल में स्थित दलाल तालाब का सौंदर्यीकरण हो रहा है। जिससे सालों बाद तालाब और आसपास सुंदरता दिखाई देगी। इसके पूर्व तालाब को सौंदर्यीकरण किए जाने की मांग उठी थी, लेकिन पूरी नहीं हो पाई थी। सौ साल पुराना तालाब होने से यहां की मिट्टी उपजाऊ है।जिससे ट्रैक्टरों से मिट्टी परिवहन की जा रही है जो कृषि उपज बढ़ाने में आएगी।
नगर के लोगों ने बताया कि तालाब निकट रहवासियों के बीच नगर परिषद में दो बैठकें हुई। तालाब में निस्तार का गंदा पानी ना जाए, इसके लिए पक्की नाली का निर्माण किया जा रहा है। इस मार्ग के अतिक्रमण स्वयं तोड़े या तोड़े जाएंगे। क्योंकि किसी भी प्रकार का गंदा पानी नहीं जाना चाहिए यह बैठक में तय हुआ है।
पुरे वार्डो में सीमेंट कॉक्रीट सड़क सह नाली निर्माण कराया जा रहा है
सीमेंट कॉक्रीट सड़क सह नाली निर्माण किया जा रहा है, जिससे गलियों को कीचड़ या धूल की समस्याओं से छुटकारा मिलने के साथ ही लोगों के आवागमन की सुविधा हो रही है नगर के वासियो ने ने बताया कि सड़क के निर्माण के पहले बरसात के समय गली कीचड़ से भर जाता था। लोगों के आवागमन में बहुत परेशानी होती थी साथ ही पानी निकासी की व्यवस्था न होने से गंदे पानी के जमाव से स्वास्थ्य संबंधित अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता था। गली में सीमेंट कांक्रीट की सड़कों के होने से बरसात के समय की कीचड़ की समस्या से छुटकारा मिला है। सीसी सड़क होने से आपातकालीन स्थिति में चिकित्सा हेतु आने वाले एंबुलेंस अब घर तक पहुंच पाती है। अब सड़कों के साथ ही नालियोें के बनने से घर के सामने गंदे पानी का जमाव नहीं होता। गंदे पानी के जमाव नहीं होने के कारण अब ग्रामीणों को डेंगू, मलेरिया सहित अन्य बीमारियों से निजात मिला है, जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य संबंधी एवं अन्य सुविधाएं मिल रही है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए प्रदेश सरकार एवं नगर पालिका प्रशासन को धन्यवाद दिया है।