तिल्दा/नेवरा/ समीपस्त ग्राम सिर्वे में राजकुमार धीवर के घर से कचरू राम धीवर के घर तक बिजली पोल की आवस्यकता थी । इस गली में लगभग 60 से 100 मीटर दूर से कनेक्शन लेना पड़ता था जिससे बहुत अधिक परेशानी होती थी दीपक वर्मा महामंत्री युवा मोर्चा तिल्दा ग्रामीण ने इसके निवारण के लिए तुलसी बिजली ऑफिस में जे.ई रवि चंद्राकर को ग्रामीणों की परेशानी बताते हुए आवेदन दिया था जिसका सर्वे करा कर जे.ई रवि ने माना कि उस गली में लोगो को बिजली पोल नही होने के कारण काफी असुविधा उठानी पड़ रही है इसके निवारण के लिए आश्वासन दिया था जिसके चलते 10 जून को कचरू राम धीवर के घर तक 3 पोल लगा दिया गया है । वही सरपंच विद्या वर्मा ने भी पंचायत लेटर पेड में आवेदन दिया था की जेठू राम धीवर के घर तक 1 पोल तथा सीतला माता मंदिर तक बिजली की आवस्यकता है जिसका कार्य भी किया गया।
दीपक वर्मा ने कहा मेरे ग्राम के विकास के लिए जब भी जरूरत पड़ेगी मैं हमेशा आगे खड़ा रहूँगा अपने गाँव को गौरव ग्राम बनाने के लिए हर सम्भव असम्भव प्रयास करते रहूँगा ।साथ ही लाभान्वित ग्रामीणों ने दीपक वर्मा तथा बिजली आफिस टीम का धन्यवाद तथा आभार व्यक्त किया।