तिल्दा/नेेेवरा/ तिल्दा के पाास ग्राम सिर्वे में मुक्ति धाम में पानी की समस्या थी । काठी के कार्यक्रमो में पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती थी जिसके जलते लोगो को बहुत अधिक परेशानी होती थी । इसके लिए दीपक वर्मा युवा मोर्चा महामंत्री ने विधायक मा. प्रमोद शर्मा जी को आवेदन दिया था साथ ही पिछले 6 – 8 महीने से लगातार बोर खनन के लिए दौड़ भाग कर रहे थे । दीपक वर्मा ने कहा मुक्ति धाम में बोर खनन से पानी की समस्या समाप्त हो गयी । यह सिर्प मुक्ति धाम ही नही अपितु यह एक चलित रोड है जो सिर्वे तथा रजिया , खुदमुड़ी, भीमभौरी आदि ग्रामो को जोड़ती है । आने जाने वालों के लिए सिर्वे से रजिया के बीच पानी की व्यवस्था नही थी जो कि अब बोर खनन से दूर हो चुकी है । इसके लिए विधायक श्री प्रमोद शर्मा , अनिल वर्मा( निज सचिव) विश्वनाथ वर्मा(नीच सचिव) तथा मिनेश नायक विधायक प्रतिनिधि का बहुत बहुत धन्यवाद आभार ।
वही गाँव के सरपंच विद्या अनिल वर्मा भी बहुत ही खुस है ।और दीपक वर्मा तथा विधायक जी को आभार प्रकट किया और कहा कि यह समस्या बहुत ही जटिल थी जो बोर खनन से अब दूर हो गयी ।समस्त पंचगण ने भी धन्यवाद प्रेसित किया। बोर खनन के भूमि पूजन में सरपंच विद्या अनिल वर्मा , युवा मोर्चा माहामंत्री दीपक वर्मा ,लक्की वर्मा सरपंच प्रतिनिधि , शुभम वर्मा , विक्की वर्मा ,बलराम वर्मा , अनिल वर्मा , होरी लाल वर्मा ,केदार वर्मा मौजूद रहे तथा पूजा पाठ कर बोर खनन प्रारम्भ हुआ जिसमें पानी पर्याप्त मात्रा में निकला ।