रायपुर । छत्तीसगढ़ में आज शाम 7.15 बजे तक 3119 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं इनमें सर्वाधिक 406 अकेले रायपुर जिले में हैं। केंद्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक 10 जिलों में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। लेकिन राज्य सरकार के आंकड़े देर रात तक आते हैं, और उनमें संख्या इनके मुकाबले कम-अधिक भी होती है क्योंकि राज्य शासन यह भी देखती है कि इनमें से कोई पुराने मरीज का रिपीट रिजल्ट तो नहीं है।
आज के आंकड़ों के मुताबिक राजधानी रायपुर 406, दुर्ग 422, राजनांदगांव 416, बिलासपुर 236, कबीरधाम 159, महासमुंद 132, बस्तर 121, कोंडागांव 114, सुकमा 101, बलौदाबाजार 100 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
इनके अलावा सौ से कम वाले जिलों में दंतेवाड़ा 99, सूरजपुर 96, बीजापुर 92, बेमेतरा 87, कोरबा 71, नारायणपुर 59, रायगढ़ 58, मुंगेली 54, धमतरी 49, कोरिया व गरियाबंद 40-40, जांजगीर-चांपा 37, बालोद 33, कांकेर और सरगुजा 31-31, बलरामपुर 19 जशपुर 16 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
देर रात राज्य शासन के बुलेटिन से इन आंकड़ों की और पुष्टि होना अभी बाकी है।