• Fri. Apr 4th, 2025

mediasession24.in

The Voice of People

एक करोड़ की लागत से पानी टंकी का भूमि पूजन किया सभापति राजू शर्मा ने

ByMedia Session

Apr 25, 2022

तिल्दा/नेवरा/ जिला पंचायत सभापति रायपुर द्वारा ग्राम सरारी डी में नल जल योजना के तहत पानी टंकी का भूमि पूजन किया गया । जिसमें ग्राम सरारी डी में भीषण गर्मी मे पानी की समस्या का समाधान होगा । आज विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था जिसमें राजू शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा “नशा है खराब झन पियो शराब” का नारा दिया और नशा से दूर रहने का ग्रामीणों से आह्वान किया । नल जल योजना से ग्राम सरारी डी मे 500 नल कनेक्शन दिया जाएगा जिससे ग्राम में पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजू शर्मा किसान नेता जिला पंचायत सभापति कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य तारण डेहरिया कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रुप में ग्राम पंचायत सरपंच उपसरपंच नरसिंह वर्मा सचिव एवं काफी संख्या में पंच एवं अन्य उपस्थित थे
सरपंच प्रतिनिधि दान सिंह सचिव अमर दास चतुर्वेदी पंच ईश्वर भुवन भागवत केशव अशोक वर्मा संजय देवांगन निलेश कुमार केशव व ग्रामीण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *