• Fri. Apr 4th, 2025

mediasession24.in

The Voice of People

ट्रक ने बच्ची को कुचला मौके पर ही मौत, आक्रोशित लोग बैठे धरने पर ट्रक को लगाई आग…

ByMedia Session

Apr 24, 2022

तिल्दा/नेवरा/ शहर के वार्ड क्रमांक 4 मैं स्थित आंबेडकर चौक के पास शनिवार की शाम एक 10 साल की बच्ची को ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बादआक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस थाना के सामने आकर चक्का जाम कर दिया।इसी बीच कुछ लोगों ने चक्का जाम में फंसे डंपर में आग लगा दी। डंपर में आग लगाते समय पुलिसकर्मी मूकदर्शक बने रहे।

मिली जानकारी के अनुसार 10 वर्षीय खिलेश्वरी सतनामी अपनी सहेली के साथ साइकिल चला रही थी तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद वहां मोहल्ले वालों की भीड़ लग गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इसी बीच पुलिस बच्ची का शव लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा ले आई। कुछ देर में मोहल्ले के लोग सोनू मारकंडे चंद्र कुमार पाटिल के नेतृत्व में पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते ट्रक मालिक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए थाने के पास पहुंच गए और वहां उन्होंने चक्का जाम कर दिया।
घटना के समय टीआई मोहसिन खान हाइटेक पावर के पास हुई ट्रक की चोरी के मामले में धरसीवा गए हुए थे। वे थाना पहुंचते इसके पहले पुलिस कर्मियों के सामने में धरने पर बैठे लोगों में से कुछ लोगों ने जाकर जाम में फंसे डंपर में आग लगा दी। देखते ही देखते डम्फर पर धू-धू कर जलने लगा।डंपर में आग लगने के बाद धरने पर बैठे लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। वे मांग कर रहे थे कि ट्रक मालिक को तत्काल गिरफ्तार किया जाए साथ ही। तेज रफ्तार से चलने वाली ट्रकों पर कार्रवाई की जाए। उधर घटना की जानकारी मिलने के बाद तिल्दा के एसडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में टीआई मोहसिन खान भी लौट आए और मोर्चा को संभाला उसके बाद जाकर मामला शांत हुआ। उधर जिस ट्रक ने बच्ची को कुचला है पुलिस ने उसे जप्त कर लिया है।और लापरवाह चालक के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *