• Fri. Apr 4th, 2025 10:46:06 PM

mediasession24.in

The Voice of People

राजधानी शूज मे लगी आग दस लाख का समान जल कर स्वाहा

ByMedia Session

Apr 23, 2022

तिल्दा/नेवरा/ दीनदयाल चौक के पास बिजली ऑफिस के सामने स्थित राजधानी शूज में शनिवार की सुबह आग लग गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। इस आगजनी में जूते दुकान में नीचे रखा लगभग सारा सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया।आग में 10 लॉख रुपए से भी अधिक का नुकसान होना बताया जा रहा है। आग बुझाने के लिए बजरंग पावर से दमकल पहुंचा जिसके बाद आग आग पर काबू पाया जा सका।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह लगभग 9:30 बजे राजधानी शूज के दुकान के अंदर से धुआं निकलता देख लोगों ने दुकान के मालिक को जानकारी दी। खबर मिलते ही मालिक दुकान पर पहुंच गया और उन्होंने जैसे ही दरवाजा खोला अंदर आग भभक रही थी। आग लगने की जानकारी तत्काल बजरंग पावर के दमकल विभाग को दी गई दमकल के आते तक दुकान के बाजू में स्थित विजय लॉज का संचालक कुमार बचवानी मोटर पंप में पाइप लगाकर आग बुझाने में जुट गया।साथ ही दुकान से लगे सुना हॉस्पिटल से भी पाइप लगाकर दुकान में पानी डाला गया।
पानी के टैंकर भी मंगाए गए लेकिन आग काफी तेज होने के कारण अंदर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।इस आगजनी में दुकान मालिक को 10 लाख से भी अधिक का नुकसान हुआ है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *